दलित समाज से आने वाला, मजदूर का बेटा, मगर पढ़ाई में तेज. नाम जगन्नाथ पहाड़िया.1957 के साल में पहाड़िया को जवाहर लाल नेहरू से मिलवाया गया. पंडित नेहरू से परिचयकरवाया गया. नौजवान देख नेहरू पूछ पड़े- कैसा चल रहा है देश? पहाड़िया ने जवाबदिया- बाकी चीजें तो अच्छी चल रही हैं लेकिन देश में दलितों को रिप्रजेंटेशन ठीक सेनहीं मिल रहा. इसके बाद जो हुआ वो इतिहास में दर्ज हो गया. जानने के लिए देखिएमुख्यमंत्री का ये एपिसोड.