इसरो के इस पूर्व वैज्ञानिक का नाम एस नंबी नारायणन है. 1994 में इसरो जासूसी कांडकी बात सामने आई. आरोप लगा कि नंबी नारायणन, डी शशिकुमार समेत चार लोगों ने इसरो केके स्पेस प्रोग्राम के सीक्रेट्स दूसरे देशों को बेच दिए थे. इस मामले की बरसों चलीजांच से नंबी का नाम डूब गया. पर क्या निकला जांच में, देखिए हमारे वीडियो में.