ईरान के पास तेल तो बहुत है, फिर भी उसका हाल ठीक नही हैं. राजनीतिक उथल-पुथल,अमेरिका के लगाए सैंक्शन की वजह से चरमराती हुई अर्थव्यवस्था, इजरायल से चलतीप्रॉक्सी वॉर, और 1979 के इस्लामिक रिवोल्यूशन के बाद से बढ़ता कट्टरपंथ. लेकिन इनसारी चीज़ों के बावजूद भारत के ईरान से अच्छे संबंध रहे हैं. भारत वहां से तेलखरीदता रहा है. वहां चाबाहार पोर्ट बनाया है. एक वक्त तो ईरान से भारत तक गैस कीपाइपलाइन तक बिछाने का प्लान बन गया था.लेकिन इस बरस पैगम्बर मोहम्मद की जयंती पर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अलीख़मेनेई ने एक ऐसी बात कह दी, जिसे भारत में बिलकुल पसंद नहीं किया गया. उन्होंने xपर पोस्ट किया, “इस्लाम के दुश्मन हमेशा हमें उम्माह की हमारी साझा पहचान के प्रतिउदासीन बनाने की कोशिश करते हैं. अगर हम म्यांमार, ग़ाज़ा, भारत या किसी और देश मेंमुसलमान की पीड़ा से अनजान हैं, तो हम ख़ुद को मुसलमान नहीं मान सकते.”भारत केविदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में इसका जवाब भी दिया कि माइनॉरिटीज पर कमेंटकरने से पहले अपना रिकॉर्ड देख लें. अपना रिकॉर्ड. माने ईरान का रिकॉर्ड. और चूंकिउम्माह का ज़िक्र हुआ, तो दीगर मुस्लिम देशों का रिकॉर्ड. तो इस वीडियो में समझतेहैं कि ईरान में मुसलमानों की क्या स्थिति है. पूरी खबर जानने के लिए देखें पूरावीडियो.