तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज6 जनवरी है और आज ही के दिन यानी 6 जनवरी 1989 को इंदिरा की हत्या के जुर्म मेंकेहर सिंह और सतवंत सिंह को फांसी दी गई थी. इंदिरा की हत्या में सीधे-सीधे दोलोगों का हाथ था. बेअंत सिंह और सतवंत सिंह. यही दोनों थे, जिन्होंने इंदिरा परगोली चलाई थी. बेअंत सिंह को तो मौक़े पर ही मार गिराया गया था. और संतवंत कोगिरफ़्तार कर लिया गया. तहक़ीकात में कुछ और नाम सामने आए. केहर सिंह, जो बेअंतसिंह का रिश्तेदार था और बलबीर सिंह. इसके बाद इन तीनों पर मुक़दमा चलाया गया.देखिए वीडियो.