दी लल्लनटॉप शो में सौरभ द्विवेदी आज अयोध्या ज़मीन विवाद के बारे में बात करेंगे.मोदी सरकार, सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. एक नई याचिका डालकर एक गुजारिश की है किअयोध्या में विवादित जमीन के अलावा बाकी बची जमीन को राम जन्म भूमि न्यास को सौंपदिया जाए. गैर विवादित जमीन पर सुप्रीम कोर्ट अपना स्टे भी खत्म करे. शो में आजपूरे मामले को समझिए. साथ ही सुनिए जॉर्ज फ़र्नांडिस की सबसे मशहूर तस्वीर काकिस्सा. पड़ताल में जानिए क्या थूक और नमक से कार का शीशा टूट सकता है?