किताबवाला के इस नए एपिसोड में मुलाकात 'ब्लैक वॉरेंट-कन्फेशंस ऑफ अ तिहाड़ जेलर' के लेखक सुनील गुप्ता से, जो तिहाड़ जेल के जेलर रहे हैं. इस किताब के प्रकाशित किया है रोली पब्लिकेशन ने और किताब लिखने में सुनील गुप्ता का साथ दिया है सुनेत्रा चौधरी ने. किताबवाला के इस एपिसोड में बताया कि उनके ज़माने में जेल के भीतर जेलरों की नहीं, बल्कि दुनिया भर के कुख्यात सीरियल किलर, दुष्कर्मी, अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर व मास्टरमाइंड ठग चार्ल्स शोभराज की बादशाहत चला करती थी. इसके अलावा उन्होंने जेल के भीतर के कई ऐसे राज़ इस किताब में खोले हैं जिसकी वजह से आप ये किताब ज़रूर पढ़ना चाहेंगे. किताबवाला का आखिरी एपिसोड देखने के लिए यहां क्लिक करें