दी लल्लनटॉप की बेहद खास सीरीज. किताबवाला. सौरभ द्विवेदी के साथ इस बार हैंराज्यसभा के उपसभापति हरिवंश. वो वरिष्ठ पत्रकार भी रहे हैं. उनकी किताब आई है.पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर. किताब का शीर्षक है Chandra Shekhar - The LastIcon of Ideological Politics. रूपा पब्लिकेशन से किताब छपी है. इस किताब की रोशनीमें कुछ सवालों के जवाब हमें मिलेंगे इस एपिसोड में. मसलन. चंद्रशेखर की राम मनोहरलोहिया से साथ कैसी लड़ाई थी? चंद्रशेखर कैसे कांग्रेस में आए और कैसे उन्होंनेइंदिरा गांधी को कांग्रेस तोड़ने की सीधी चुनौती दे डाली? कैसे वीपी सिंह से पीएमकी रेस हार गए चंद्रशेखर? चंद्रशेखर को राजीव गांधी ने कैसे पीएम की कुर्सी तकपहुंचा दिया? पंजाब में आतंकवाद, अयोध्या का मंदिर-मस्जिद विवाद और आर्थिक मंदी,चंद्रशेखर कैसे निपटे इन गंभीर मसलों से.