31 दिसंबर, 2024 को लल्लनटॉप के न्यूज़रूम में टीम के सदस्यों ने अपने-अपने अंदाज़में न्यू ईयर मनाया. पूरे न्यूज़रूम में खुशी का माहौल था. इस दौरान न्यूज़रूम के सभीसदस्यों ने बताया की बचपन में वो किसी तरह नया साल सेलिब्रेट किया करते थे. इसमजेदार बातचीत को देखने के लिए देखिए पूरा वीडियो.