हमारा स्पेशल शो, तारीख़. इसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिककहानियां. आज है 3 अगस्त और आज की तारीख़ का संबंध है एक लड़ाई से. आज ही के दिनयानि 3 अगस्त, 1749 को दूसरे कर्नाटक युद्ध की पहली लड़ाई लड़ी गई. इसे अंबुर की लड़ाईके नाम से जाना जाता है. जो कर्नाटक और हैदराबाद पर शासन को लेकर हुई थी. कर्नाटकयुद्ध ने ही तय किया कि भारत में आगे चलकर कौन शासन करेगा. इस लड़ाई में हैदराबादऔर कर्नाटक के नवाबों के साथ-साथ ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी (EIC) और फ़्रेंच ईस्टइंडिया कम्पनी भी शामिल थी. देखिए वीडियो.