तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज29 नवंबर है. और आज की तारीख का संबंध है 2008 मुंबई आतंकी हमलों से. शुरुआत 26नवंबर 2008 से. एक ऐसी तारीख जिसे इंट्रोडक्शन की ज़रूरत नहीं है. लेकिन घड़ी, हरपल अपना कांटा बदलते हुए, बदलाव दर्ज करती है. सो उस रात भी कर रही थी. तीनोंसुइयां 12 के मार्क को पार करती हैं और दिन बदल जाता है. 27 नवंबर की तारीख़ आ चुकीथी. रात 12 बजकर 40 मिनट पर समय दुबारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है. जब सन्नाटेको चीरती हुई एक गाड़ी मुंबई की सड़कों पर दौड़ने लगती है. देखिए वीडियो.