तारीख के इस एपिसोड में जानिए कहानी सत्ता की चाह में साधारण इंसान से तानाशाह बनेफ्रांसिस्को मासियास नवेमा की. जिसने इक्वेटोरियल गिनी (Equatorial Guinea) को खौफऔर बर्बादी की राह पर ला दिया था. इस तानाशाह के जुल्म और सितम, और खराब आर्थिकनीतियों के चलते हजारों लोग देश छोड़कर जाने लगे थे, ताकि अपनी जान बचा सकें.इन्हीं वजहों के चलते इक्वेटोरियल गिनी को ‘अफ्रीका का दाचुआ’ नाम दिया जाने लगाथा. दाचुआ नाज़ी जर्मनी में एक कंसन्ट्रेशन कैंप का नाम हुआ करता था, जहां लाखोंकैदियों को मौत के घाट उतार दिया गया था.