लल्लनटॉप ने साल 2017 में तीन चुनावी यात्रा की. पहली उत्तर प्रदेश की. फिर हिमाचल और आखिर में गुजरात की. तीनों के विधानसभा चुनाव, 2017 में हुए. ये वीडियो हिमाचल का हर हाल बताता है. जानिए साल 2012 में हिमाचल विधानसभा चुनाव जीतने वाली कांग्रेस, 2017 में किन वजहों से बीजेपी से हार गई. सुनिए हिमाचल चुनावी नतीजों का लल्लनटॉप ऐनालिसिस.