गेस्ट इन द न्यूजरुम में इस बार शेफ रणवीर बरार आए. उन्होंने अच्छा खाना बनाने के सीक्रेट पर बात की. रणवीर बरार ने बताया कि मास्टरशेफ इंडिया और बाकी कुकरी बेस्ड शो में कैसे विनर चुने जाते हैं और इन शो में आजतक ड्रामा क्यों जोड़ा जा रहा है. साथ ही रणवीर बरार ने अपने एक्टिंग करियर पर भी बात की. उन्होंने मॉडर्न लव: मुंबई सीरीज में काम करने और बॉलीवुड में अपने करियर को लेकर बात की. रणवीर बरार ने कुकिंग और बॉलीवुड को लेकर अपने फ्यूचर प्लान पर क्या बताया, जानने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू.