गेस्ट इन द न्यूज़रूम के इस एपिसोड में लल्लनटॉप के मेहमान बने विवेक बिंद्रा.विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीकर, बड़ा बिज़नेस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ औरसंस्थापक और एक फेमस यूट्यूबर हैं. लल्लनटॉप के साथ बातचीत में विवेक बिंद्रा नेअपने करियर के बारे में बात की, कैसे वे मोटिवेशनल स्पीकर बने साथ ही उन्होंनेआरक्षण सिस्टम पर भी अपने विचार साझा किए. इसके बारे में और जानने के लिए देखिएपूरा एपिसोड.