गेस्ट इन द न्यूजरूम के इस एपिसोड में हमारे साथ पिचर्स-2 के एक्टर नवीन कस्तूरियाजुड़े. लल्लनटॉप के एंकर सिद्धांत मोहन के साथ बात करते हुए नवीन कस्तूरिया नेसिनेमा से पहले के अपने जीवन, मुंबई में नौकरी की तलाश और संघर्ष, अलग-अलग पेशोंमें काम करने का अनुभव, हॉस्टल लाइफ और दोस्तों के बारे में बात की. नवीन ने दिवंगतअभिनेता इरफान खान से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया. नवीन कस्तूरिया ने TVF के पिचर्सऔर एस्पिरेंट्स में काम किया है. वे फिल्म सुलेमानी कीड़ा में लीड रोल में दिखे थे.TVF एस्पिरेंट्स में अभिलाष की भूमिका के लिए वे काफी फेमस हैं. देखें पूरा वीडियो.