गाज़ा में चल रही जंग के रुकने के आसार और कम हो गए हैं. क़तर ने इज़रायल और हमास केबीच मध्यस्थता करने से इनकार कर दिया है. क़तर जंग की शुरुआत से ही दोनों पक्षों कीबातचीत करवा रहा था. लेकिन इसका कोई ख़ास नतीजा अब तक नहीं निकला है. 9 नवंबर को क़तरके विदेश मंत्रालय ने कहा, जब तक दोनों पक्ष युद्धविराम पर गंभीरता नहीं दिखाएंगेतब तक हम दोनों के बीच मध्यस्थता नहीं करवाएंगे. आज के दुनियादारी शो में हमजानेंगे कि क़तर, हमास का समर्थन क्यों करता है? अगर हमास की क़तर से छुट्टी हुई तोवो कहां जा सकते हैं? और जानेंगे कि क़तर मध्यस्थता से पीछे क्यों हटा?