आज के दुनियादारी में देखिए सीरिया में रूस के बदलते रुख की पूरी कहानी क्या है?इसके अलावा जानेंगे कि इज़रायल ने सीरिया में ऐसा हमला क्यों किया कि भूकंप ही आगया? आगे बात होगी नेतन्याहू, सीरिया के गोलन हाइट्स पर कब्ज़ा बढ़ाने का प्लान क्योंकर रहे हैं? साथ ही बताएंगे कि सीरिया से भागने के बाद अपने पहले बयान में क्याबोले बशर अल असद? अधिक जानने के लिए देखिए पूरा शो.