आज भी लोग सोने के बदले लोन लेते हैं. गहने गिरवी रखकर साहूकार मोटे ब्याज पर पैसेदेता है. और पैसे वापस न कर पाने पर गहने साहूकार के पास ही रह जाते हैं. पर अब तोबैंक भी सोने के गहने पर लोन देते हैं, वो भी कम ब्याज पर. और गहना भी सुरक्षितरहता है. लेकिन बैंक सोने के गहने पर लोन कैसे देते हैं. बैंक से लोन कैसे ले सकतेहैं. कितना ले सकते हैं. कितने समय के लिए ले सकते हैं. लोन नहीं चुकाने पर आपकेगहने का बैंक क्या करेगा. हम ये सब समझेंगे आसान भाषा में. देखिए वीडियो.