प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या में भगदड़ मच गई. कई फिल्मी सितारों को जनता नेघेर लिया. साथ ही मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए जनता भी बेकाबू हो गई. मौके परलल्लनटॉप रिपोर्टर सिद्धांत मोहन मौजूद थे. सिद्धांत और कैमरा पर्सन करमजीत की इसवीडियो रिपोर्ट में इस घटना के बारे में विस्तार से जानिए.