लल्लनटॉप की टीम निकल पड़ी है दिल्ली दर्शन के लिए. इस कड़ी में लल्लनटॉप के रजत औरप्रशांत पहुंचे दिल्ली के एक पुराने पर बड़े नायाब शौक 'कबूतरबाज़ी' के बारे में.कैसे काबू किया जाता है इन कबूतरों को, कौन होते हैं इन्हें रखने वाले लोग? क्याहोते हैं शागिर्द और उस्ताद? और तो और ये कबूतरबाज़ सैंकड़ों कबूतरों के बीच अपनाकबूतर पहचान जाते हैं. क्या है इनकी कहानी, जानने के लिए देखें कबूतरबाज़ी परलल्लनटॉप की ये खास रिपोर्ट.