कहानी शुरू होती है 24 नवंबर, 1971 की तारीख से. अमेरिका के पोर्टलैंड शहर केएयरपोर्ट पर एक आदमी आता है. और काउंटर से सिएटल जाने वाली फ्लाइट का टिकट लेता है.और अपना नाम बताता है डैन कूपर. आगे, फ्लाइट में क्रू और यात्रियों को मिलाकर कुल42 लोग सवार थे. टेक ऑफ़ के कुछ देर बाद की बात है. डैन कूपर ने फ्लाइट अटेंडेंट कोबुलाया. और उसे एक कागज़ थमाया. एयर होस्टेस ने कागज़ खोला. उसमें लिखा था- मेरे पासबम है. मैं चाहता हूं, तुम मेरे पास बैठ जाओ. क्या है इस हाईजैकिंग की पूरी कहानी,जानने के लिए वीडियो देखिए.