शेरीज़ इवांस अमेरिका के पोर्टलैंड शहर में रहती हैं. शेरीज़ धर्म से बौद्ध हैं. और एक एंटीक शॉप चलाती हैं. शरीर में तमाम टैटू हैं. हाथों में बन्दूक और कंधे पर गोलियों की बेल्ट. अमेरिकी गन कल्चर में रची बसी आम सी दिखने वाली इस लड़की को देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये उस इंसान की ग्रैंड डॉटर है, जो कभी आधी दुनिया पर राज करता था. जिसे रेड ज़ार कहा जाता था. और जिसके एक हुक्म ने लाखों लोगों को मरवा डाला था. हम बात कर रहे हैं सोवियत संघ के तानाशाह जोसेफ स्टालिन की. शेरीज़ की मां का नाम स्वेतलाना अलीलुयेवा था. वो स्टालिन की बेटी थीं. क्रेमलिन की ये राजकुमारी अमेरिका कैसे पहुंची और इसमें भारत का क्या रोल था. इसी से जुड़ी है हमारी आज की कहानी.