रामसे ब्रदर्स (Ramsay Brothers films) की फिल्मों में एक पुराना डाक बंगला होताथा. और उसकी रखवाली करने वाला एक नौकर, जो हाथ में एक लालटेन पकड़े रहता और उसके सिरमें एक मंकी कैप होती थी. आज हम आपको सुनाएंगे इन्हीं डाक बंगलों की कहानी. किस कामआते थे डाक बंगले, इनकी शुरुआत कैसे हुई (history of dak bungalow). और क्यों ये‘भूतिया’ समझे जाने लगे.