तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 12अक्टूबर है और आज की तारीख़ का संबंध है एक काले क़ानून से. आज ही के दिन यानी 12अक्टूबर 1871 को ये बिल पास हुआ. नया क़ानून बना. नाम दिया गया, Criminal TribesAct (CTA). यानी आपराधिक जनजाति क़ानून. सबसे पहले ये क़ानून उत्तर भारत में लागूकिया गया. जिन जनजाति के लोगों को CTA में शामिल किया गया, उनके लिए कुछ चीजेंअनिवार्य कर दी गई. जैसे थाने जाकर खुद को रजिस्टर करवाना. देखिए वीडियो.