आज के दी लल्लनटॉप शो जानेंगे कि सबसे पहले जानेंगे कि सुप्रीम कोर्ट में CJI कीअध्यक्षता वाली बेंच ने उत्तर प्रदेश के मदरसा एजुकेशन एक्ट को किन आधारों परसंवैधानिक ठहराया? और क्या है ये मदरसों से जुड़ा कानून, जो मुलायम सिंह यादव कीसरकार के वक्त लाया गया, इस सोच के साथ कि मदरसों में अच्छी शिक्षा मिलेगी? सुप्रीमकोर्ट के निर्णय का यूपी के मदरसों पर क्या असर पड़ेगा? ये भी जानेंगे कि सुप्रीमकोर्ट के निर्णय पर यूपी सरकार के मंत्रियों का क्या सोचना है? फिर चलेंगे एक दूसरेकेस की ओर. जिसमें आज फैसला हुआ कि सरकार को यदि सड़क बनवानी है, या कोई भी पब्लिकसर्विस का काम करना है, तो क्या सरकार उस काम के लिए मेरी और आपकी जमीन जायदाद काअधिग्रहण कर सकती है? फिर बात करेंगे CJI चंद्रचूड़ के बारे में. कल वो एक इंटरव्यूदेने पहुंचे, और उनके बयानों पर सुबह से ही बहस क्यों हो रही है?