तांत्रिक शब्द सुनते ही दिमाग में छवि बनती है भूत प्रेतों, जादू टोना ऐसी सभीचीजों की. लेकिन आज जिस तांत्रिक की कहानी हम आपको सुनाने जा रहे हैं. उसका भूतप्रेतों से नहीं राजनेताओं से रिश्ता था. वो भी छोटे-मोटे राजनेता नहीं बल्कि भारतके प्रधानमंत्री और देश विदेश के राष्ट्राध्यक्षों से. इस शक्श का नाम राजीव गांधीकी हत्या से भी जुड़ा और दाऊद इब्राहिम से भी. आज 2 मई है और आज की तारीख का संबंधहै एक तांत्रिक से.देखें वीडियो.