Bihar के पटना में BPSC एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी है. छात्रों कीमांग है कि सभी 70 केंद्रों पर फिर से परीक्षा करवाई जाए. इस बीच पटना मेंप्रोटेस्ट के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की खबरें आई हैं. पुलिस ने इस दौरानवाटर कैनन से पानी की बौछार भी की. स्टूडेंट्स दिन के समय पटना के गांधी मैदान कीतरफ मार्च कर रहे थे. उनकी ये भी मांग थी कि मुख्यमंत्री Nitish Kumar आकर उनके साथबातचीत करें. क्या हुआ पटना में, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.