बेतिया को बिहार की दूसरी सबसे बड़ी जमींदारी कहा जाता था. अब इससे पहले कि आपकॉमेंट बॉक्स में पूछें कि सबसे बड़ी जमींदारी किसके पास थी? वो भी बता देते हैंदरभंगा राज के शासक सबसे बड़े ज़मींदार थे. वो राजा, फिर महाराजा और फिरमहाराजाधिराज कहलाए. उनका किस्सा कभी और आज बेतिया राज की बात. देखिए तारीख का येएपिसोड.