तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 11अक्टूबर है और आज की तारीख़ का संबंध है शहादत से. कहानी की शुरुआत एक राजा और उसकेराज महल से. राजा के पास मुकुट नहीं था. लेकिन राजशक्ति पूरी थी. एक दिन राजा नेसोचा उसके लिए नया महल बनाया जाना चाहिए. इसके लिए लोगों पर टैक्स लगाए गए. पेट्रोलऔर रसोई गैस तो हुआ नहीं करती थी. इसलिए राजा ने देशभक्ति का बैंड बजाया और एक नयाटैक्स ईजाद किया. नाम- राजभक्ति टैक्स. देखिए वीडियो.