दी लल्लनटॉप आपके लिए लेकर आया है एक नया शो 'बैठकी'. बैठकी के दूसरे एपिसोड मेंहमारे साथ हैं आईपीएस दिनेश एमएन. सौरभ द्विवेदी के साथ एक घंटे 40 मिनट के इसइंटरव्यू में दिनेश एमएन ने खुलकर बात की. प्रशासनिक अनुभव से लेकर निजी जीवन तकहमने आईपीएस दिनेश एमएन के जीवन के हर पहलू को छुआ है. इस इंटरव्यू में दिनेश एमएनने सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस में जेल पहुंचने से लेकर जेल में सात सालों तकअपराधियों के बीच रहने की कहानी सुनाई है. जेल से निकलने के बाद दिनेश एमएन एक अफसरके तौर पर भ्रष्टाचार के तंत्र से भी लड़े हैं, कई आईएएस, आईपीएस और आईआरएस अफसरोंको गिरफ्तार किया है. डकैतों से आमना-सामना हो या मंदिर जा कर देवी के सामने खासमन्नत मांगने की बात हो, आईपीएस दिनेश एमएन की कहानी रोचक किस्सों से भरी हुई है. तो चलिए इन किस्सों को सुनते हैं खुद आईपीएस दिनेश एमएन की जुबानी. देखिए वीडियो.