बैठकी के इस एपिसोड में हमारे साथ हैं वायरल इंग्लिश टीचर नीतू मैम. नीतू मैम के डीलाइव नाम से कोचिंग क्लासेज चलाती हैं. वो SSC की तैयारी कर रहे छात्रों केअंग्रेजी की कोचिंग देती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो काफी वायरल रहती हैं. इसबात चीत के दौरान हमने उनसे वायरल वीडियो और उनसे जुड़े विवादों पर बात की. साथ हीचर्चा की कोटा, कोचिंग माफियाओं और बच्चों पर सरकारी एग्जाम के दबाव पर. देखेंवीडियो.