लल्लनटॉप बैठकी में इस बार के हमारे मेहमान हैं प्रोफेसर चेतन सोलंकी. चेतन सोलंकी ने साल नवंबर 2020 में एनर्जी स्वाराज यात्रा शुरू की है. वो ग्याराह सालों के लिए यात्रा पर निकले हैं. वो ये यात्रा सोलर बस में कर रहे हैं. बता दें कि वो इस वक्त IIT बॉम्बे से अनपेड लीव पर हैं. देखें वीडियो.