तारीख: जंग में जब औरंगजेब का सामना एक पागल हाथी से हुआ
Aurangzeb ने अपने पिता से बगावत कर ली थी. और खुद को हिंदुस्तान का बादशाह घोषित कर दिया था.
Advertisement
31 जुलाई की तारीख का सम्बन्ध है- मुगल बादशाह औरंगजेब से (Aurangzeb). इसी रोज, साल 1658 में औरंगजेब ने अपने पिता शाहजहां से बगावत करते हुए खुद की ताजपोशी कर डाली थी. और खुद को हिंदुस्तान का बादशाह घोषित कर दिया था. हालांकि ये कहानी का अंजाम नहीं था. यहां से शुरुआत हुई थी. सत्ता के संघर्ष की. एक खूनी खेल की. वीडियो देखें.