तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 28 दिसंबर है. और आज की तारीख का संबंध औरंगजेब के इस किस्से से. 17 वीं शताब्दी के आख़िरी सालों में मारवाड़ के एक राजा हुए. नाम था अजीत सिंह. 25 साल तक इन्होंने मुग़लों से लोहा लिया. अदावत की शुरुआत की थी औरंगज़ेब ने. देखिए वीडियो.