तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 17 जनवरी है और आज का संबंध है असीरगढ़ के किले से. बादशाह जलालुद्दीन अकबर के वक्त में एक सूबेदार हुआ करते थे. नाम था शेख़ फ़रीद बुख़ारी. बाद में ये जहांगीर के ख़ज़ांची भी रहे. इन्होंने ही बाद में फ़रीदाबाद शहर बसाया था. साल 1600 में शेख़ फ़रीद को अकबर ने एक खास काम से बुरहानपुर भेजा. देखिए वीडियो.