दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की होगी, जिन्होंने ईडी के चौथे समन को भीनजरअंदाज कर दिया है. केजरीवाल ने नोटिस को ही अवैध बता दिया और गोवा निकल गए. येभी बताएंगे कि ईरान और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी में भारत के बयान का क्यामतलब है. और साथ में बिलकिस बानो केस की भी चर्चा करेंगे. बताएंगे बिलकिस केबलात्कारियों ने अब सुप्रीम कोर्ट में क्या गुहार लगाई है. लेकिन पहले चर्चा आज कीसुर्खियों पर..पहले चलते हैं अयोध्या. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकरशुरू हुए वैदिक अनुष्ठान का आज तीसरा दिन है. आज यानी 18 जनवरी को रामलला की मूर्तिगर्भगृह में पहुंच गई. यह जानकारी मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्राने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि मूर्ति को क्रेन के माध्यम से राम जन्मभूमिमंदिर परिसर के अंदर ले जाया गया. अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों केबीच छुट्टी की भी खबर आई है. केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को पूरे देश में आधे दिन कीछुट्टी का आदेश जारी किया है. पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों औरकेंद्रीय संस्थानों में 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन की छुट्टी रहेगी.