कहते हैं, जब सिकंदर मरा, एथेंस के एक राजनेता ने कहा, "क्या! सिकंदर मर गया है? होनहीं सकता. अगर वो मरा होता तो अब तक उसकी लाश की बदबू से पूरी दुनिया भर गई होती".सिकंदर की मौत कैसे हुई? इसे लेकर इतिहासकारों में मतभेद हैं. कहानी कहती है कि वोबीमारी से मरा. एक थ्योरी है कि उसके एक जनरल ने उसे जहर दे दिया था. और इसषड्यंत्र में सिकंदर का गुरु अरस्तु भी शामिल था. पूरी कहानी जानने के लिए वीडियोदेखें.