ख़बर है कि सरकार पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) का रिकैपिटलाईज़ेशन करेगी. और इसके लिए सरकार, RBI यानी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के जरिए 5,500 करोड़ रुपए के ज़ीरो कूपन बॉन्ड इश्यू करेगी. कुछ एक्सपर्ट्स इसे मास्टर-स्ट्रोक, तो कुछ मरीचिका बता रहे हैं. आपको क्या लगता है, ये मास्टर-स्ट्रोक है या सिर्फ़ एक खूबसूरत भ्रम पैदा किया गया है? पूरी खबर को आसान भाषा में जानने के लिए देखिए ये वीडियो.