शेयर मार्केट क्या होता है? यहां पर पैसे देकर आप किसी ऐसी कंपनी में हिस्सेदारी ले सकते हैं, जो शेयर मार्केट में लिस्टेड हो. जैसे एयरटेल कंपनी 5,45,55,57,355 छोटे-छोटे हिस्सों में बंटी है. और एक हिस्से का मूल्य इस वक़्त क़रीब 500-510 रुपया है. यानी 500 रूपये देकर एयरटेल कंपनी में 5,45,55,57,355वीं हिस्सेदारी ले सकते हो. ऐसे ही बाकी (रिलायंस, HDFC, सन फ़ार्मा) की भी हिस्सेदारी शेयर मार्केट से ख़रीदी जा सकती है. देखिए वीडियो.