आरवम के इस एपिसोड में सौरभ और अक्षिता के साथ नूपुर भी जुड़ीं. इस एपिसोड में बातहोगी लेखक अनिर्बान भट्टाचार्य की नई किताब के बारे में जिसे एक्टर मोहनलाल नेलॉन्च किया है. साथ ही बात होगी स्वतंत्रता सेनानी नरसिम्हा रेड्डी की. और जानिएकर्नाटक के स्कूलों में चल रहे मिड-डे मील कार्यक्रम की चर्चा क्यों हो रही है?देखें वीडियो.