आरवम के इस एपिसोड में सौरभ और अक्षिता दक्षिण भारतीय लोगों के नामों को लेकर बातकी. अक्षिता ने अपना पूरा नाम बताया है. इसके अलावा चैस ओलंपियाड 2022 के बारे मेंचर्चा हुई, जो 28 जुलाई, 2022 से चेन्नई के महाबलीपुरम में होने जा रही है. सीएमस्टालिन और संगीतकार ए.आर. रहमान ने अपना एंथम वेलकम नम्मा ऊरु चेन्नई लॉन्च करदिया है. आंध्र और तेलंगाना के बीच क्षेत्र को लेकर लड़ाई पर भी चर्चा की. देखिएवीडियो.