द केरला स्टोरी, फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन कहते हैं, "... केरल के अंदर दोकेरल मौजूद हैं - एक जो एक तस्वीर की तरह है, पोस्टकार्ड, बैकवाटर, सुंदर परिदृश्य,कलारीपयट्टू, नृत्य, मार्शल आर्ट. दूसरा केरल - केरल का उत्तरी भाग - मलप्पुरम,कासरगोड, कोझिकोड जो मंगलुरु सहित दक्षिण कर्नाटक से जुड़ता है, एक आतंक-नेटवर्क हबहै ...". हमने इस बयान के बारे में चर्चा की है और अक्षिता ने इसके पीछे की कहानीके बारे में बताया.