हमारा स्पेशल शो, तारीख़. इसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिककहानियां. आज है 10 अगस्त और आज की तारीख़ का संबंध है भारतीय वायुसेना से. कारगिलकी लड़ाई पर जो तारीख का एपिसोड था, उसमें हमने आपको बताया था. कि किस तरह परवेज़मुशर्रफ कारगिल जीतने का प्लान बना रहे थे. और कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान केमंसूबों पर पानी फेर दिया था. आज के एपिसोड में हम आपको यही किस्सा सुनाने जा रहेहैं. तारीख- 10 अगस्त 1999. जगह- कच्छ में भारतीय एयर फोर्स का नलिया एयर बेस. अगलेदिन यानी 11 अगस्त को एयर चीफ मार्शल ए.वाय. टिपनिस निरीक्षण के लिए बेस पर आनेवाले थे. इसी को लेकर उस दिन तैयारियां चल रही थीं. देखिए वीडियो.