अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.एक और अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन.मशहूर अमरीकी सिंगर और डांसर माइकल जैक्सन.चर्चित अमरीकी वैज्ञानिक स्टीफ़न हॉकिंग.ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय के भाई प्रिंस एंड्रू.क्या इन मशहूर लोगों ने नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया? कुख्यात यौन अपराधीजेफ़्री एप्स्टीन के साथ उनके क्या संबंध थे? ये लोग उसके प्राइवेट आइलैंड पर क्याकरते थे? और, जेल के अंदर एप्स्टीन ने आत्महत्या क्यों की?