The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • who is Birbhum TMC MP Satabdi Roy who once was a famous bengali actress can join BJP

कौन हैं एक्ट्रेस से सांसद बनने वाली शताब्दी रॉय, जो TMC छोड़ BJP में जा सकती हैं

150 बंगाली फिल्मों में काम करने वाली ये एक्ट्रेस क्यों है पार्टी से खफा?

Advertisement
बीरभूम से TMC सांसद शताब्दी रॉय. अटकलें हैं कि ये BJP में शामिल हो सकती हैं. (फोटो- PTI)
बीरभूम से TMC सांसद शताब्दी रॉय. अटकलें हैं कि ये BJP में शामिल हो सकती हैं. (फोटो- PTI)
pic
लालिमा
15 जनवरी 2021 (Updated: 15 जनवरी 2021, 04:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राजनीति के गलियारों में भसड़ मची हुई है. चुनाव के पहले TMC के कई बड़े नेता BJP में शामिल हो रहे हैं. यानी इधर-उधर आने-जाने का सिलसिला जारी है. इन सबके बीच 14 जनवरी को एक और विवाद शुरू हो गया. बीरभूम से TMC (तृणमूल कांग्रेस) सांसद हैं शताब्दी रॉय. इनके नाम का फेसबुक पर एक फैन क्लब है. इसी पेज पर शताब्दी के नाम से एक पोस्ट किया गया. लिखा गया,

"आजकल बहुत से लोग मुझ से सवाल करते हैं कि मैं कई सारे प्रोग्राम्स में दिखती क्यों नहीं हूं? मैं उन्हें कहती हूं कि मैं हर जगह जाना चाहती हूं. आप लोगों के साथ रहकर मुझे अच्छा लगता है. लेकिन मुझे लगता है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं आप तक आऊं. मुझे तो कई प्रोग्राम्स की जानकारी भी नहीं मिलती है. अगर मैं जानती ही नहीं, तो कैसे वहां तक पहुंचूं? इससे मुझे मानसिक पीड़ा भी होती है. पिछले 10 बरसों से मैं आप सबका प्रतिनिधित्व कर रही हूं. अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रही हूं. दुश्मन भी ये बात कहते हैं. इसलिए अब इस नए साल में मैं एक फैसला लेने की कोशिश में हूं, ताकि मैं आपके साथ ज्यादा से ज्यादा रह सकूं. मैं आप सबकी शुक्रगुज़ार हूं. 2009 से आप मुझे लोकसभा भेज रहे हैं, और मेरा सपोर्ट कर रहे हैं. उम्मीद है कि भविष्य में भी आपका प्यार मिलेगा. अगर मैं कोई फैसला लेती हूं तो मैं आपको शनिवार यानी 16 जनवरी 2021 के दिन दोपहर दो बजे जानकारी दूंगी."


Satabdi Roy Fb Post
इस फेसबुक पोस्ट के बाद बवाल मचा. (फोटो- शताब्दी रॉय फेसबुक पोस्ट)

इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही उठा-पटक मची हुई है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि शताब्दी अपनी पार्टी से नाराज़ हैं और जल्द ही BJP में शामिल हो सकती हैं. वो पिछले कुछ दिनों से अपनी पार्टी के कई सारे इवेंट्स में भी नज़र नहीं आ रही थीं. खैर, इन अटकलों को और ज्यादा हवा तब मिली, जब शताब्दी रॉय ने 'इंडिया टुडे' को बताया कि वो 16 जनवरी को दिल्ली जाकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकती हैं. 'इंडिया टुडे' से जुड़े पत्रकार इंद्रजीत कुंडू की रिपोर्ट के मुताबिक, शताब्दी ने अमित शाह से मुलाकात के मसले पर कहा,

"मैं एक सांसद हूं. मैं किसी से भी मिल सकती हूं. जब मैं 2009 में पहली बार सांसद बनी थी, तब सबने कहा था कि मैं एक स्टार हूं, राजनेता नहीं. इसलिए मैं ठीक से परफॉर्म नहीं कर पाऊंगी. लेकिन मैंने उन सभी लोगों को गलत साबित कर दिया. आज मेरे क्षेत्र के लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं वहां मौजूद क्यों नहीं हूं. मेरी कोई गलती नहीं है, फिर भी मैं उनकी जवाबदेह हूं. असल समस्या ये है कि मुझे मेरे ही क्षेत्र में होने वाले पार्टी के इवेंट्स में इनवाइट नहीं किया जाता. मैं अपने क्षेत्र को वक्त देना चाहती हूं, लेकिन मुझे ऐसा नहीं करने दिया जाता. मैं इसकी ज़िम्मेदार क्यों ठहराई जाऊं."

सीएम ममता बनर्जी को लेकर शताब्दी ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री ने एक रोड शो में बुलाया था, और वो गई थीं. और वो राजनीति में भी इसलिए आई थीं, क्योंकि ममता ने उन्हें इनवाइट किया था. आगे कहा कि इसका ये मतलब नहीं है कि जहां उन्हें इनवाइट न किया जाए, वहां वो अपनी मर्ज़ी से चली जाएं.

शताब्दी, जो राजनीति में आने से पहले फेमस एक्ट्रेस थीं. करीब 150 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनका कहना है कि पार्टी ने उन्हें नहीं बनाया है, बल्कि वो खुद अपने दम पर एक स्टार थीं. शताब्दी का ये भी कहना है कि उन्हें पार्टी द्वारा न्यूनतम सम्मान तो मिलना ही चाहिए.

अब शताब्दी BJP में जाती हैं या नहीं, इस पर अभी हम कुछ नहीं कह सकते. लेकिन बात उठी है, तो आगे जाना ज़रूरी है. शताब्दी के पोस्ट और स्टेटमेंट के बाद वो खबरों में छाई हुई हैं, इसलिए ये जानना तो बनता है कि असल में वो हैं कौन? कैसे राजनीति में आई? और अब तक क्या-क्या किया?


तो इस तरह राजनीति में आईं शताब्दी रॉय...

जन्म हुआ था 5 अक्टूबर 1968 के दिन. पश्चिम बंगाल के अगरपारा में. पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्मी दुनिया में एंट्री की. पहली फिल्म की 'अतंका', जो 1986 में रिलीज़ हुई थी. पहली ही फिल्म को अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला. इसके बाद शताब्दी लगातार एक्टिंग करती रहीं. एक के बाद एक हिट फिल्में दीं और बंगाली सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बना ली. 2001 में शताब्दी ने शादी की. और ये शादी ऐसी थी, जो कई दिनों तक खबरों में रही. क्यों? क्योंकि शताब्दी के पैरेंट्स ने न्यूज़ पेपर में शादी के लिए विज्ञापन दिया था. तब खबर ये बनी कि फेमस एक्ट्रेस शताब्दी मैट्रिमोनी विज्ञापन के ज़रिए शादी कर रही हैं. रिश्ता भी इसी विज्ञापन के ज़रिए ही आया. शादी हुई मृगांक बनर्जी के साथ. जिनका फिल्मों से दूर-दूर तक कोई रिलेशन नहीं था, जो विदेश में कई साल रहने के बाद वापस पश्चिम बंगाल आए थे. और शताब्दी की कम ही फिल्में देखी थीं. शादी के बाद भी शताब्दी फिल्मी दुनिया में एक्टिव रहीं. उन्होंने फिल्में डायरेक्ट भी कीं.


Satabdi Roy (1)
ममता बनर्जी के साथ एक रोड शो में शताब्दी. (फोटो- PTI)

फिर आया साल 2008 का समय. टाटा मोटर्स अपनी एक फैक्ट्री सिंगुर में डालने जा रही थी. इसके लिए ज़मीन का अधिग्रहण किया जा रहा था. किसानों ने इसका विरोध किया. आंदोलन कर दिया. तब ममता बनर्जी ने किसानों का साथ दिया. इस आंदोलन को शताब्दी ने भी सपोर्ट किया. और इस दौरान ममता बनर्जी के साथ उन्होंने स्टेज शेयर किया. बस इसके बाद ममता ने उन्हें TMC में शामिल होने का न्यौता दे दिया. शताब्दी ने ये इनविटेशन एक्सेप्ट कर लिया. 'राज्यसभा टीवी' को दिए एक इंटरव्यू में शताब्दी बताती हैं कि राजनीति में जाने के फैसले बारे में उन्होंने अपने परिवार को नहीं बताया था. जब उनके TMC में जाने की खबर अखबारों में छपी, तब कहीं जाकर उनके पति और बच्चों को इस बारे में पता चला था.

2009 में TMC के टिकट पर बीरभूम लोकसभा सीट से शताब्दी ने चुनाव लड़ा. और जीत हासिल की. 2014, 2019 में भी बीरभूम की जनता ने शताब्दी को ही चुना. शताब्दी किसी समय फुल-टाइम एक्ट्रेस हुआ करती थीं, वो भी फेमस एक्ट्रेस. लेकिन राजनीति में आने के बाद फिल्मों में उनकी मौजूदगी कम हो गई. लेकिन फिर भी वो कुछ फिल्में करती रहीं. थियेटर वगैरह में भी एक्टिव रहीं. जात्रा थियेटर, बंगाल और ओडिशा में पॉपुलर फोक-थियेटर है, उसमें शताब्दी अभी भी काफी एक्टिव हैं. 2017 में 'राज्यसभा टीवी' को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,

"अगर में जात्रा-सिनेमा नहीं करूं, कविताएं नहीं लिखूं, केवल और केवल राजनीति में ही ध्यान दूं, तो मुझे घुटन होने लगेगी. थियेटर-सिनेमा मेरा जुनून है. मुझे जो कुछ मिला, मेरी एक्टिंग और कला की वजह से मिला. लोगों ने एक्टिंग की बदौलत ही शताब्दी रॉय को जाना. मुझे लगता है कि सांसद के तौर पर अगर मुझे लोगों ने पसंद किया, तो उसका कारण भी यही था कि मैं एक कलाकार थी."


TMC के खिलाफ बोलने वालों पर क्या कहा था?

2017 के दौरान भी TMC के कई सारे नेता सामने आकर पार्टी के खिलाफ बोल रहे थे. ऐसे में शताब्दी से सवाल किया गया था कि क्या पार्टी के अंदर लोकतंत्र कम हो रहा है. इस पर उन्होंने कहा था,

"पार्टी जब बड़ी होती है, इन्वॉल्वमेंट ज्यादा होता है, तो ये सब थोड़ा-बहुत आता ही है."

शताब्दी का नाम शारदा स्कैम के दौरान भी सामने आया था. 'फाइनेंशियल एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, शताब्दी ने शारदा ग्रुप के ब्रैंड एंबेसेडर के तौर पर काम करने के लिए 49 लाख का एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. स्कैम सामने आने के बाद ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने शताब्दी से भी कई बार पूछताछ की थी. हालांकि शताब्दी ने दावा किया था कि उन्होंने केवल 31 लाख रुपए ही रिसीव किए थे. 2019 में शताब्दी ने ED को लेटर लिखकर ये पैसे उन्हें सौंपने की इच्छा जताई थी. इस रिपोर्ट के आने के कुछ ही दिन बाद ये खबर भी आई कि शताब्दी ने 30.64 लाख रुपए का बैंक ड्राफ्ट ED के अधिकारियों को सौंप दिया है.


और कौन-कौनी सी एक्ट्रेस ने TMC छोड़ी?

इसके अलावा भी और भी कुछ मुद्दों को लेकर शताब्दी का नाम खबरों में आता रहा है, लेकिन हाल ही में जिस वजह से वो खबरों में हैं, वो अब तक की सबसे हैरान करने वाली खबर कही जा सकती है. यानी TMC छोड़कर BJP में जाने वाली अटकलों वाली खबरें. हालांकि अभी तक केवल अटकलें ही हैं, लेकिन अगर शताब्दी TMC छोड़ती हैं, तो ऐसा करने वाली वो पहली एक्ट्रेस नहीं रहेंगी. उनके पहले भी कुछ एक्ट्रेस ऐसा कर चुकी हैं. जैसे,

पार्नो मित्रा, रुपांजना मित्रा और कंचना मोइत्रा. ये तीनों एक्ट्रेस पहले TMC में थीं, लेकिन जुलाई 2019 में 12-13 टीवी कलाकारों के साथ BJP में शामिल हो गई थीं. 'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, इन्होंने दिल्ली में मुकुल रॉय और दिलीप घोष जैसे बड़े नेताओं की मौजूदगी में BJP जॉइन की थी. इस दौरान दिलीप घोष ने कहा था,

"आज के दिनों में बंगाल में BJP में शामिल होना रिस्की है. हम इनकी हिम्मत की तारीफ करते हैं. क्योंकि ऐसे माहौल में भी इन्होंने हमारे साथ आने के बारे में सोचा."

आगे TMC पर अटैक करते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल में जो लोग BJP में शामिल हो रहे हैं, उन्हें परेशान किया जा रहा है. यही वजह थी कि इस जॉइनिंग के कार्यक्रम को पश्चिम बंगाल से बाहर ऑर्गनाइज़ कराया गया था.

लॉकेट चटर्जी भी पहले TMC की सदस्य थीं, लेकिन 2015 में उन्होंने पार्टी छोड़ दी और BJP में शामिल हो गई थीं. उसके बाद 2016 में विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. राजनीति में आने के पहले लॉकेट बंगाली फिल्मों में एक्ट्रेस थीं. एक क्लासिकल डांसर भी हैं.


Advertisement