The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Where is Munna Bhai MBBS song Dekh Le fame Mumaith Khan now?

कैंसर से मरते ज़हीर के लिए 'देख ले' गाने वाली डांसर मुमैत खान आजकल कहां हैं?

वो लड़की जिसने शीला, मुन्नी से पहले फिल्म इंडस्ट्री को सिखाया कि आइटम नंबर्स होते क्या हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में जिस लड़की ने ज़हीर की लाइफ बदली, उसकी खुद की लाइफ स्टोरी बड़ी इंस्पायरिंग है. फोटो - फिल्म स्टिल
pic
यमन
29 जून 2021 (Updated: 29 जून 2021, 11:23 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ज़हीर कैंसर से जूझ रहा है. लास्ट स्टेज पर है. ज्यादा समय नहीं है उसके पास. डॉ. अस्थाना के हॉस्पिटल में एडमिट हो जाता है. लेकिन एक मलाल है उसके मन में. सारी ज़िंदगी ‘गुड बॉय’ बना रहा. कभी डांस बार या क्लब जैसी जगहों पर नहीं गया. सिर्फ घर की ज़िम्मेदारियों पर ध्यान दिया. और अब उसके साथ ऐसा हो गया. चाह कर भी बची हुई ज़िम्मेदारियां पूरी नहीं कर सकता. हॉस्पिटल में सोया हुआ है. तभी एक रात कुछ गुंडे आते हैं. कहते हैं कि जो बीत गया, वो बीत गया. जो बीतना है, उसे हंसकर बिता. इसी सब शोरगुल के बीच एक लड़की के हंसने की आवाज आती है.
वो ज़हीर से कहती है, ‘देख ले आंखों में आंखें डाल देख ले’. वो लड़की थी मुमैत खान. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की वो कथित आइटम गर्ल जिसने ‘शीला की जवानी’, ‘मुन्नी बदनाम हुई’ और ‘साकी साकी’ से पहले बताया कि आइटम नंबर्स आखिर होते क्या हैं. एक वक्त की सेंसेशन रही मुमैत खान आज कल कहां हैं.
Kaha Gaye Ye Log

Advertisement