कैंसर से मरते ज़हीर के लिए 'देख ले' गाने वाली डांसर मुमैत खान आजकल कहां हैं?
वो लड़की जिसने शीला, मुन्नी से पहले फिल्म इंडस्ट्री को सिखाया कि आइटम नंबर्स होते क्या हैं.
Advertisement

'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में जिस लड़की ने ज़हीर की लाइफ बदली, उसकी खुद की लाइफ स्टोरी बड़ी इंस्पायरिंग है. फोटो - फिल्म स्टिल
वो ज़हीर से कहती है, ‘देख ले आंखों में आंखें डाल देख ले’. वो लड़की थी मुमैत खान. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की वो कथित आइटम गर्ल जिसने ‘शीला की जवानी’, ‘मुन्नी बदनाम हुई’ और ‘साकी साकी’ से पहले बताया कि आइटम नंबर्स आखिर होते क्या हैं. एक वक्त की सेंसेशन रही मुमैत खान आज कल कहां हैं.
