क्या होगा अगर विज्ञान के तमाम नियम फेल हो जाएं, वेब सीरीज वाली '3 Body Problem' क्या बला है?
Netflix सीरीज 3 Body Problem में एक ग्रह की कल्पना की गई है. जहां 3 सूरज हैं. तीनों सूरज अपनी-अपनी गति में हैं. ग्रह में रहने वाले लोग इन सूरजों की चाल समझने की कोशिश में लगे हुए हैं. लेकिन समझ नहीं पाते. सूरजों के भविष्य की कई कल्पनाएं की जाती हैं. लेकिन हर भविष्य में सूरज उस ग्रह में तबाही ही लाते हैं. मतलब तीन सूरज वाला ये ग्रह कभी स्थिर नहीं रह पाता.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: ये कोहरा होता क्या है? कैसे बनता है? ठंड में ही क्यों दिखता है? पूरा विज्ञान समझ लीजिए