क्या है हिंदी लिखने, पढ़ने और बोलने वालों का संघर्ष?: Ep 17
किताबवाला के इस एपिसोड में सुनिए सौरभ द्विवेदी ने डॉ. कुंदन यादव से उनकी किताब 'गँड़ासा गुरु की शपथ' के बारे में विस्तार से बात की. यह किताब बनारसी लहजे में लिखी गयी कहानियों का संग्रह है जो लेखक के जीवन में घटित कई घटनाओ और किस्सों को भी समेटे हुए है. इस एपिसोड में जानिए कुंदन यादव के अमेरिका में हिंदी पढ़ाने के अनुभव के बारे में और सुनिए क्यों आज भी हिंदी लिखने पढ़ने वालों का एक धड़ा कुंठा का शिकार है और लोग ऐसे हिंदी भाषियों के लिए किस तरह की आम धारणा रखते हैं और साथ ही सुनिए आज की तारीख में बृज भाषा में सवैया लिखने वाले कुंदन यादव को अपभ्रंश भाषा का गूढ़ ज्ञान कैसे हुआ?
Advertisement