आज से पांच हज़ार साल पहले आदमी कैसे रहता होगा? वो क्या खाता होगा? क्या पहनताहोगा? उसका रहन सहन कैसा होगा? वो अगर शिकार करता होगा तो कैसे? उसने धातु काइस्तेमाल करना कैसे सीखा होगा. इन सवालों के जवाब इतिहासकार और पुरातत्वविद लम्बेसमय से खोजने की कोशिश करते रहे हैं. लेकिन फिर जैसा कहते हैं , हज़ार शब्द -एकतस्वीर इसलिए देखिए फ़ोटो- ये तस्वीर फोरेंसिक reconstruction द्वारा बनाई गई है.और ये उस आदमी की तस्वीर है जो आज से पांच हजार साल पहले जिंदा था. इस आदमी का नामहै. ओत्ज़ी.ओत्ज़ी- असल में एक ममी है. पूरा किस्सा जानने के लिए देखें वीडियो.