The Lallantop
Advertisement

तारीख: जब CIA ने खेला भारत में सरकार गिराने का खतरनाक गेम!

20वीं सदी के शुरुआती दौर में वहां एक के बाद एक आंदोलन हुए, जो महिलाओं और पिछड़ों के अधिकार, मसलन शिक्षा, मंदिर प्रवेश आदि से जुड़े हुए थे.

Advertisement
font-size
Small
Medium
Large
14 जून 2022 (Updated: 13 जून 2022, 15:51 IST)
Updated: 13 जून 2022 15:51 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आज 13 जून है. आज की तारीख का संबंध है EMS नम्बूदरीपाद से. आज ही के दिन यानी 13 जून, 1909 को EMS नम्बूदरीपाद का जन्म हुआ था. एक ब्राह्मण परिवार में जन्में नम्बूदरीपाद ने कांग्रेस से ही अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत की थी. वो जय प्रकाश नारायण और राम मनोहर लोहिया समेत कांग्रेस के एक धड़े, सोशलिस्ट पार्टी के मेंबर थे. बाद में वो CPI से जुड़ गए. कम्युनिस्ट भारत में अपने हाथ-पांव फैलाने की कोशिश कर रहे थे. और केरल का सामजिक और राजनैतिक माहौल इसके लिए एकदम मुफीद था. केरल में जाति की लाइंस पूरे देश के मुकाबले और भी गहरी चॉक से खींची गयी थी. जिसके चलते 20वीं सदी के शुरुआती दौर में वहां एक के बाद एक आंदोलन हुए. जो महिलाओं और पिछड़ों के अधिकार, मसलन शिक्षा, मंदिर प्रवेश आदि से जुड़े हुए थे. देखिए वीडियो.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement